अति शीघ्र ही टल जाएगी

अति शीघ्र ही टल जाएगी ,
ये तकलीफें दो दिन की ,
न होना निराश तू , 
ना होना निराश 

भीतरी मनुष्य के दिन ब दिन ,
नया बनने की रूत है अभी ,
ना होना निराश...

अपरम्पार महिमा ,

उसी में हमको मिलेगी ,
ना होना निराश...


देखी दुनिया से मोह नहीं ,
अनदेखे स्वर्ग पे आँख लगी ,
ना होना निराश...

यीशु की खातिर मरना पड़े ,

तो ये हमारा सौभाग्य है ,
ना होना निराश...

महाराजा यीशु आयेंगे ,

तब हम खुशियाँ मनायेंगे , 
ना होना निराश...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ