आओ न प्रभु आओ न

आओ न प्रभु आओ न 
मन मंदिर में हमारे 
तेरे बिना लाचार हूँ 
तेरे बिना लाचार हूँ 

पल भर जी सकते नहीं 
तेरे बिना प्रभु तेरे बिना 
बस ले मन मंदिर में हमारे 
बस ले तू मंदिर मे हमारे तेरे...

पापों से मुक्ति मिलती नहीं 
तेरे बिना प्रभु तेरे बिना 
आ जा मन मंदिर मे हमारे 
आ जा तू मंदिर मे हमारे तेरे....

नम्रता मेरे पास आती नहीं 
तेरे बिना प्रभु तेरे बिना 
पास रहो तुम दूर न हमारे 
साथ रहो प्रभु जी हमारे तेरे....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ