आ रहा है ,आ रहा है

आ रहा है ,आ रहा है ,
मेरा चमत्कार आ रहा है ,

युसूफ को जैसे मान मिला ,
मेरा सम्मान आ रहा है

अब्राहम को जैसे प्रतिफल मिला ,
मेरा प्रतिफल आ रहा है

दाऊद ने जैसे विजय पाई ,
मेरा विजय आ रहा है

सुलैमान को जैसे ज्ञान मिला ,
मेरा ज्ञान भी आ रहा है

एलिय्याह को जैसे रोटी मिली ,
मेरा आहार आ रहा है

दानियेल को जैसे छुटकारा मिला ,
मेरा छुटकारा आ रहा है

लंगड़े जैसे चलने लगे ,
मेरा आरोग्य आ रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ