आ रहा है यीशु बादल पर
अपनी दुल्हन को ले जाने को
फ़रिस्तों का शोर नरसिंगे का भी
बहुत जल्दी देगा सुनाई
ख़ुशी मनाएंगे हम , ख़ुशी मनाएंगे हम
सारे दुःख मुसीबत होवेंगे खत्म
क्योंकि उसके साथ ही साथ हम सब
शामिल होवेंगे
हालेलुय्याह सदा गाएंगे
मसीह में जो मुए जायेंगे
सुनकर आवाज नरसिंगे की
उनके साथ हम भी पाकर तब्दीली
हवा में यीशु से मिलेंगे
रूह-ए पाक दे दिया ईनाम में
ताकि होवे पाक और बेगुनाह
बदलते जाए उनकी सूरत में
करेंगे हासिल जलाल उसका
मुसीबत और आज़माइशों को
जो ख़ुशी से करते हैं सबर
जिंदगी का ताज वे पहिनेंगे
बादशाही वही करेंगे
फतहमन्द जो दौड़ में निकलें
बना रखा ईमान आखिर तक
रास्तबाजी नाज उन्हीं का है
पहन कर वे होंगे मुनव्वर
अपनी दुल्हन को ले जाने को
फ़रिस्तों का शोर नरसिंगे का भी
बहुत जल्दी देगा सुनाई
ख़ुशी मनाएंगे हम , ख़ुशी मनाएंगे हम
सारे दुःख मुसीबत होवेंगे खत्म
क्योंकि उसके साथ ही साथ हम सब
शामिल होवेंगे
हालेलुय्याह सदा गाएंगे
मसीह में जो मुए जायेंगे
सुनकर आवाज नरसिंगे की
उनके साथ हम भी पाकर तब्दीली
हवा में यीशु से मिलेंगे
रूह-ए पाक दे दिया ईनाम में
ताकि होवे पाक और बेगुनाह
बदलते जाए उनकी सूरत में
करेंगे हासिल जलाल उसका
मुसीबत और आज़माइशों को
जो ख़ुशी से करते हैं सबर
जिंदगी का ताज वे पहिनेंगे
बादशाही वही करेंगे
फतहमन्द जो दौड़ में निकलें
बना रखा ईमान आखिर तक
रास्तबाजी नाज उन्हीं का है
पहन कर वे होंगे मुनव्वर
0 टिप्पणियाँ