आए हैं दिन खुशी के
खुशियों की रात आयी
जन्मा है यीशु राजा
बजने लगी शहनाई
वह देखो पाक दामन
ठंडी हवाएं आयी
मरियम के लाल को ये
देती है अब बधाई
महिमा मसीह की
धरती पर आज आयी
होना न दुःखी कोई
हंसने की रात आयी
खुशियों की रात आयी
जन्मा है यीशु राजा
बजने लगी शहनाई
वह देखो पाक दामन
ठंडी हवाएं आयी
मरियम के लाल को ये
देती है अब बधाई
महिमा मसीह की
धरती पर आज आयी
होना न दुःखी कोई
हंसने की रात आयी
0 टिप्पणियाँ