अपना बोझ प्रभु पर डाल

अपना बोझ प्रभु पर डाल
कभी न घबराना  ,
तेरा आदर मान करेगा 
आश्चर्य कर्म करेगा  (2)

भक्तों को वह भूलेगा नहीं 
हमेशा उनको संभालेगा (अपना...)(2)

तारणहारा हमारी शरण 

साये में लेकर चलाता है (अपना...)(2) 

माता पिता यदि छोड़ देवे

वह तो गले से लगाएगा  (अपना...)(2) 

प्रभु हमारे साथ रहे 

सामना कौन कर पायेगा (अपना...)(2) 

पूरा समर्पण उसको करें

वो ही तो सब कुछ देखेगा 

बोझ प्रभु पर डाल दिया है 

अब क्यों घबराना तेरा आदरमान करेगा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ