अपने ईमान से दुनिया को
हम आबाद करें
अपने अखलाख से हर एक को
हम शाद करें
अपनी हर बात में हम
ऐसे मसीही बन जायें
दूसरे जब हमें देखें तो
उसे याद करें
खून अपना बहा गये यीशु ,
पाप सबके मिटा गये यीशु
गा रहे है फ़रिश्ते ख़ुशी से ..3
आज चरनी में आ गये यीशु
पीने वाले जिसे मय थे समझे
पानी ऐसा पिला गये यीशु
कब्र में जो पड़ा चार दिन से
एक मुर्दा जिला गये यीशु
तृष्णा लबों को प्यार के
सागर पिला दिये
उन पांच रोटियों से हज़ारों खिला
दिये बिछड़े हुये दिलो को
फिर से मिला दिये
आवाज देके मुर्दे जिला दिये
एक मुर्दा जिला गये यीशु
दर-ब-दर जो भटकते थे
उनको रस्ता दिखा गये यीशु
मौत शर्मिंदा हो क्योंकि तुझको
होके जिन्दा हरा गये यीशु
सिर्फ भाई नहीं दुश्मनों से
प्यार करना सिखा गये यीशु
सोच लो तुम से कुछ न बना है
सारी दुनिया में छा गये यीशु
हम आबाद करें
अपने अखलाख से हर एक को
हम शाद करें
अपनी हर बात में हम
ऐसे मसीही बन जायें
दूसरे जब हमें देखें तो
उसे याद करें
खून अपना बहा गये यीशु ,
पाप सबके मिटा गये यीशु
गा रहे है फ़रिश्ते ख़ुशी से ..3
आज चरनी में आ गये यीशु
पीने वाले जिसे मय थे समझे
पानी ऐसा पिला गये यीशु
कब्र में जो पड़ा चार दिन से
एक मुर्दा जिला गये यीशु
तृष्णा लबों को प्यार के
सागर पिला दिये
उन पांच रोटियों से हज़ारों खिला
दिये बिछड़े हुये दिलो को
फिर से मिला दिये
आवाज देके मुर्दे जिला दिये
एक मुर्दा जिला गये यीशु
दर-ब-दर जो भटकते थे
उनको रस्ता दिखा गये यीशु
मौत शर्मिंदा हो क्योंकि तुझको
होके जिन्दा हरा गये यीशु
सिर्फ भाई नहीं दुश्मनों से
प्यार करना सिखा गये यीशु
सोच लो तुम से कुछ न बना है
सारी दुनिया में छा गये यीशु
0 टिप्पणियाँ