आओ सभी मिलकर
प्रिय यीशु के गुण गायें
ऐसा गीत गायें सारे झूम जायें
सारे लोग हों सारे साज हों ,
सब छोटे बड़े हम आवाज हों ,
धरती गगन नाच उठें ऐसी धुन सुनाए
यीशु की तरफ सबके हाथ हो ,
स्वर्गदूत भी अपने साथ हो
बादशाह की हम्द और सन्ना
होकर मगन गायें
सब मिट जायेगा जो भी आज है ,
यीशु के लिए सारा राज है
महाराजा के लिए हम
अपना मन सजायें
प्रिय यीशु के गुण गायें
ऐसा गीत गायें सारे झूम जायें
सारे लोग हों सारे साज हों ,
सब छोटे बड़े हम आवाज हों ,
धरती गगन नाच उठें ऐसी धुन सुनाए
यीशु की तरफ सबके हाथ हो ,
स्वर्गदूत भी अपने साथ हो
बादशाह की हम्द और सन्ना
होकर मगन गायें
सब मिट जायेगा जो भी आज है ,
यीशु के लिए सारा राज है
महाराजा के लिए हम
अपना मन सजायें
0 टिप्पणियाँ