आओ स्तुति करें नाचें और गाएं
दाऊद के जैसे ही हम
उसके उपकारों को सब याद करके
दिल से हम धन्यवाद करें
हालेलुय्याह जय हालेलुय्याह
हालेलुय्याह गाएं हम
कींच में हम पड़े हुए थे ,
सब कुछ गवां चुके थे
यीशु ने दया करके ,
हमको अपना लिया है
अनगिनत भलाईयों से
हर दिन वो भरता हमें
बिना किसी कमी घाटी के
हर दिन चलाता हमें
दाऊद के जैसे ही हम
उसके उपकारों को सब याद करके
दिल से हम धन्यवाद करें
हालेलुय्याह जय हालेलुय्याह
हालेलुय्याह गाएं हम
कींच में हम पड़े हुए थे ,
सब कुछ गवां चुके थे
यीशु ने दया करके ,
हमको अपना लिया है
अनगिनत भलाईयों से
हर दिन वो भरता हमें
बिना किसी कमी घाटी के
हर दिन चलाता हमें
0 टिप्पणियाँ