आओ हम चलें संडे स्कूल-लड़कियाँ
आओ हम सब चलें
संडे स्कूल लड़के
संडे स्कूल ,गिरजाघर ,
हम चलें-लड़कियाँ
संडे स्कूल ,गिरजाघर ,
हम चलें-लड़के
संडे स्कूल में सीखेंगे
हम प्यार करने को ,
भाई बहन और सबसे प्यार करने को ,
ओ हो ,प्यार करने को ,
भाई प्यार करने को
संडे स्कूल में सीखेंगे
हम आज्ञा मानने को ,
माता ,पिता ,शिक्षकों की
आज्ञा मानने को ,
ओ हो ,आज्ञा मानने को
बहनों आज्ञा मानने को
संडे स्कूल में सीखेंगे
हम सहायता करने को ,
दीन ,हीन और गरीबों की
सहायता करने को ,
ओ हो ,सहायता करने को
प्यारो सहायता करने को
संडे स्कूल में सीखेंगे
हम हृदय देने को ,
प्रभु यीशु मसीह को हृदय देने को ,
ओ हो ,हृदय देने को ,
भाई हृदय देने को-लड़कियाँ
ओ हो ,हृदय देने को ,
भाई हृदय देने को-लड़के
आओ हम सब चलें
संडे स्कूल लड़के
संडे स्कूल ,गिरजाघर ,
हम चलें-लड़कियाँ
संडे स्कूल ,गिरजाघर ,
हम चलें-लड़के
संडे स्कूल में सीखेंगे
हम प्यार करने को ,
भाई बहन और सबसे प्यार करने को ,
ओ हो ,प्यार करने को ,
भाई प्यार करने को
संडे स्कूल में सीखेंगे
हम आज्ञा मानने को ,
माता ,पिता ,शिक्षकों की
आज्ञा मानने को ,
ओ हो ,आज्ञा मानने को
बहनों आज्ञा मानने को
संडे स्कूल में सीखेंगे
हम सहायता करने को ,
दीन ,हीन और गरीबों की
सहायता करने को ,
ओ हो ,सहायता करने को
प्यारो सहायता करने को
संडे स्कूल में सीखेंगे
हम हृदय देने को ,
प्रभु यीशु मसीह को हृदय देने को ,
ओ हो ,हृदय देने को ,
भाई हृदय देने को-लड़कियाँ
ओ हो ,हृदय देने को ,
भाई हृदय देने को-लड़के
0 टिप्पणियाँ