आओ बच्चों मिलकर गायें

आओ बच्चों मिलकर गायें ,
यीशु की जय जय ,
हल्लेलुय्याह गीत गायें ,
बोलो जय जय जय 

छोड़ा स्वर्ग सुखों को ,
मानव बन कर कष्ट उठाया ,
हमारे लिए क्रूस उठाया ,
उध्दार देने को 

प्रभु यीशु गया स्वर्ग को ,
हमारे लिए विनती करने को ,
प्यार से बुलाता है सबको ,
शान्ति देने को 

यीशु फिर से जल्दी आयेगा ,
सबकी आँखे उसको देखेंगी ,
स्वर्ग दूतों के साथ आयेगा ,
न्याय करने को 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ