आओ पवित्र आत्मा
हम करे स्वागत तुम्हारा
आओ यीशु मसीह
हम करे तेरी आराधना
हम गाते तेरी महिमा
उठाते ऊँचा तेरा नाम
आओ (2) यीशु मसीह
मुझ में जो भी अच्छा नहीं
हर वो चीज़े मिटा दे ,
तुमको जो पसंद हो
उन बातों से मुझे भर दो
मेरी यही तमन्ना है
मेरे इस जीवन मे मैं
हरपल घटता जाऊँ
और यीशु बढ़ता रहे
धन और दौलत दुनिया की मिले
या न मिले
पर मेरा दिल और मेरा प्राण
प्यार यीशु से करता रहे
हम करे स्वागत तुम्हारा
आओ यीशु मसीह
हम करे तेरी आराधना
हम गाते तेरी महिमा
उठाते ऊँचा तेरा नाम
आओ (2) यीशु मसीह
मुझ में जो भी अच्छा नहीं
हर वो चीज़े मिटा दे ,
तुमको जो पसंद हो
उन बातों से मुझे भर दो
मेरी यही तमन्ना है
मेरे इस जीवन मे मैं
हरपल घटता जाऊँ
और यीशु बढ़ता रहे
धन और दौलत दुनिया की मिले
या न मिले
पर मेरा दिल और मेरा प्राण
प्यार यीशु से करता रहे
0 टिप्पणियाँ