आखिरी नरसिंगा फूँका जाने वाला है

आखिरी नरसिंगा फूँका जाने वाला है 
आखिरी नरसिंगा फूँका जाने वाला है
तेरा मेरा सबका यीशु आने वाला है
तू कहाँ होगा ,तू कहाँ होगा

पहले तो मसीह में मुर्दे जी उठेंगे
बाकी हम जिंदा है बदल जायेंगे 
पल भर में यह देखो 
सब कुछ होने वाला है
तू कहाँ होगा ,तू कहाँ होगा

तेरे दिल के सारे गम बढ़ते जायेंगे 
बीत गये जो लम्हें तेरे 
पास ना आयेंगे
दुनिया में तू तन्हा ही
रह जाने वाला है 
तू कहाँ होगा ,तू कहाँ होगा

तेरी दौलत ,तेरी शोहरत काम ना आयेगी 
यह सब चीजें प्यारे
तेरे साथ न जायेंगी 
सब चीजों का खात्मा 
जल्दी होने वाला है
तू कहाँ होगा ,तू कहाँ होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ