आत्मा से भरकर
स्तुति करते हुए
गाएंगे सिय्योन के गीत
यीशु आएगा सिय्योन के बीच
मुक्ति का दाता ,शान्ति का राजकुमार ,
उसको तो सब से है प्रीत
नरसिंगा फूंक कर स्तुति करते हुए
गाएंगे सिय्योन के गीत ,
यीशु आएगा सिय्योन के बीच
दुखियों लाचारों को देता है शान्ति ,
पिसे हुओं का है मीत ,
ऊँचे स्वरों से स्तुति करते हुए
गाएंगे सिय्योन के गीत ,
यीशु आएगा सिय्योन के बीच
स्तुति करते हुए
गाएंगे सिय्योन के गीत
यीशु आएगा सिय्योन के बीच
मुक्ति का दाता ,शान्ति का राजकुमार ,
उसको तो सब से है प्रीत
नरसिंगा फूंक कर स्तुति करते हुए
गाएंगे सिय्योन के गीत ,
यीशु आएगा सिय्योन के बीच
दुखियों लाचारों को देता है शान्ति ,
पिसे हुओं का है मीत ,
ऊँचे स्वरों से स्तुति करते हुए
गाएंगे सिय्योन के गीत ,
यीशु आएगा सिय्योन के बीच
0 टिप्पणियाँ