आत्माओं का बोझ लेकर

आत्माओं का बोझ लेकर 
वचन सुनाना है 
भाई कभी डरना नहीं 
पीछे कभी हटना नहीं 

अपने प्रभु की आज्ञा को 
हम को मानना है 
उसके प्रेम से भरकर हमें
सबको बचाना है 
भाई कभी डरना नहीं 
पीछे कभी हटना नहीं 

अपने प्रभु कि आत्मा से 
हम को भरना है 
उसकी शक्ति से भरकर हमें 
सबको बचाना है 
भाई कभी डरना नहीं 
पीछे कभी हटना नहीं 

अपने प्रभु के दिल से हमें 
कार्य तो करना है 
जान भी देना पड़े पर हमको 
पीछे न हटना है 
भाई कभी डरना नहीं 
पीछे कभी हटना नहीं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ