आजा मेरे मसीहा दिल तुझको ढूँढ़ता है

आजा मेरे मसीहा दिल 
तुझको ढूँढ़ता है 
बीएस एक बार तुझ से 
ये कहना चाहता हूँ 

तू आयेगा जमीन पर 
हम को भी साथ लेने 
पाप और दुःखों से हमको माफ़ के दे 
मेरी सुरीली बातें तुझको बुला रही है 
आजा मेरे मसीहा ...

तेरा निशाना लेकर चलता हूँ तेरे पीछे 
तेरे लिए मसीहा जान अपनी दूंगा 
तेरे सिवाय मेरा कोई नहीं सहारा 
आजा मेरे मसीहा ...

इस आईने में यीशु चेहरा तेरा दिखाई दे 
हर एक जगह मोड़ में तू ही दिखाई दे 
तेरा दीवाना हूँ मैं मुझको दिखाई दे 
आजा मेरे मसीहा ...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ