इस छोटी जीवन गाड़ी को

इस छोटी जीवन गाड़ी को 
तू ही चला हे प्रभु 
इस छोटे से दिल में तू ही 
वास कर प्रभु (2)

इन छोटे हाथों को , 
मेरे छोटे हाथों को 
काम करना तू सिखा दे 
इन छोटे पावों को , 
मेरे छोटे पावों को 
तू ही चलना सिखा दे 

इन होठों को तेरा , 
मेरे होठों को तेरा 
नाम लेना तू ही सिखा दे 
ताकि तेरे वचन को 
तेरे मीठे वचन को 
दुनियाँ भर में फैला दूं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ