आयेगा फिर से मसीहा ,
होकर के न्यायी दोबारा
होगा सुहाना वो दिन ,
महिमा वैभव का नजारा -2
दूतों के संग वो बादलों पे ,
होकर के आयेगा वो राजा
तुरही के शब्दों के संग ,
भेजेगा दूतों को अपने
ले जायेगा अपनों को ,
देखेगी दुनिया ये सारा -2
नित प्रार्थना तुम करो ,
जागते रहो तुम सदा
राह में उसकी सदा ,
नजरें बिछाये रहो -2
न जाने होगी वो घड़ी
आयेगा फिर से वो राजा -2
होकर के न्यायी दोबारा
होगा सुहाना वो दिन ,
महिमा वैभव का नजारा -2
दूतों के संग वो बादलों पे ,
होकर के आयेगा वो राजा
तुरही के शब्दों के संग ,
भेजेगा दूतों को अपने
ले जायेगा अपनों को ,
देखेगी दुनिया ये सारा -2
नित प्रार्थना तुम करो ,
जागते रहो तुम सदा
राह में उसकी सदा ,
नजरें बिछाये रहो -2
न जाने होगी वो घड़ी
आयेगा फिर से वो राजा -2
0 टिप्पणियाँ