आयेगा एक दिन यीशु

आयेगा एक दिन यीशु 
दुनिया का न्याय करने को 
देखेगी हर एक आँख 
बादलों पर आते हुए 
हालेलुय्याह (4)

जीवन की पुस्तक एक दिन खुलेगी 
टिक न सकेगा कोई 
हर एक कामों का प्रतिफल देखो 
यीशु के पास है 

जो पायेगा जय यीशु में 
देखेगा प्रभु का राज्य 
जो जय न पाये देखेगा वो 
नरक शैतान का 

धर्मी लोग जायेंगे स्वर्ग में 
आनन्द ही आनन्द वहां 
पापी लोग जायेंगे नरक 
रोना ही रोना वहां 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ