आराधना (3) तेरी आराधना
यीशु तू ही है मेरी कामना
तू कर दे सफल मेरी साधना
राही मैं ,राह तू
है मेरी चाह तू
माता-पिता है तू ही मेरा
स्वामी है तू ,सर्वस्व तू
यीशु तू ही है मेरी कामना
तू कर दे सफल मेरी साधना
आराधना (कोरस)
जिंदगी में रोशनी
विश्व में तू सही (2)
सर्वज्ञानी है ,तू महान है
आदि तू ही है ,अंत तू ही है
यीशु तू ही है (कोरस)
यीशु तू ही है मेरी कामना
तू कर दे सफल मेरी साधना
राही मैं ,राह तू
है मेरी चाह तू
माता-पिता है तू ही मेरा
स्वामी है तू ,सर्वस्व तू
यीशु तू ही है मेरी कामना
तू कर दे सफल मेरी साधना
आराधना (कोरस)
जिंदगी में रोशनी
विश्व में तू सही (2)
सर्वज्ञानी है ,तू महान है
आदि तू ही है ,अंत तू ही है
यीशु तू ही है (कोरस)
0 टिप्पणियाँ