आराधना के योग्य तू
प्रभु तेरी करते हम आराधना
सृष्टि बनाने वाले सृजनहार प्रभु
आत्मा और सच्चाई से प्रभु जी ,
स्तुति करूँगा सदा
पापों के दल दल से
तेरा क्रूस मुझे लौटाकर लाया
पावन जीवन देकर
पाप के दाग मिटाकर
तूने बचाया है प्रभु
आत्मा से करूँगा आराधना
वादे अनुसार पिता ,तेरे लोग होते है
जब भी जमा
सुनता तू दोहाई देता है रिहाई
आशीषें ,देता अपरम्पार प्रभु
तेरी करते हम आराधना
जो भी की फरियाद मैने
सुनी तूने शुक्रिया प्रभु तुझको
आशीष का सोता तू है
जीवन का दाता तू है
तू ही है मेरा सब कुछ यीशु
तेरी करते हम आराधना
प्रभु तेरी करते हम आराधना
सृष्टि बनाने वाले सृजनहार प्रभु
आत्मा और सच्चाई से प्रभु जी ,
स्तुति करूँगा सदा
पापों के दल दल से
तेरा क्रूस मुझे लौटाकर लाया
पावन जीवन देकर
पाप के दाग मिटाकर
तूने बचाया है प्रभु
आत्मा से करूँगा आराधना
वादे अनुसार पिता ,तेरे लोग होते है
जब भी जमा
सुनता तू दोहाई देता है रिहाई
आशीषें ,देता अपरम्पार प्रभु
तेरी करते हम आराधना
जो भी की फरियाद मैने
सुनी तूने शुक्रिया प्रभु तुझको
आशीष का सोता तू है
जीवन का दाता तू है
तू ही है मेरा सब कुछ यीशु
तेरी करते हम आराधना
0 टिप्पणियाँ