आराधना करें आराधना
उपकारों को उसके याद करें ,
हाथों को उठा के धन्यवाद करें
ऊँचे स्वरों से उसकी स्तुति करें
हालेलुय्याह (8)
यीशु के लहू ने पापों से मुक्ति दी
यीशु के लहू ने रोगों से चंगाई दी (2)
संभाला मुझे अपने हाथों से
मुझे कोई चिंता नहीं (2)
हालेलुय्याह ...
आत्मा के बल से प्रभु तू भर दे मुझे
दिल से करूँ सारे काम
शक्ति मुझे ऐसी दे (2)
ताजा हर दम रहूँ आत्मा की नदी में
अर्पण करता हूँ उसके लिए (2)
हालेलुय्याह ...
उपकारों को उसके याद करें ,
हाथों को उठा के धन्यवाद करें
ऊँचे स्वरों से उसकी स्तुति करें
हालेलुय्याह (8)
यीशु के लहू ने पापों से मुक्ति दी
यीशु के लहू ने रोगों से चंगाई दी (2)
संभाला मुझे अपने हाथों से
मुझे कोई चिंता नहीं (2)
हालेलुय्याह ...
आत्मा के बल से प्रभु तू भर दे मुझे
दिल से करूँ सारे काम
शक्ति मुझे ऐसी दे (2)
ताजा हर दम रहूँ आत्मा की नदी में
अर्पण करता हूँ उसके लिए (2)
हालेलुय्याह ...
0 टिप्पणियाँ