इन्साफ वो करेगा

इन्साफ वो करेगा तब तू न बच सकेगा झूठी कोई भी बाते तब तू न कह सकेगा 


गाफिल नहीं तू रहना 
मत कहना नहीं बताया 
पापों के दलदलों में 
खुद को तूने फंसाया 
यीशु मेरी डगर है 
यीशु हो तेरी मंजील
वो सामने जो होगा 
तब तू न छिप सकेगा 
झूठी कोई ...

दुनिया की तेरी दौलत 
कुछ काम न आ सकेगी 
विश्वास कर प्रभु पर 
दौलत यहीं मिलेगी 
यीशु को जिसने पाया 
जीवन का धन कमाया 
झूठी कोई ...

अपने गुनाहों से तू 
तौबा अभी भी करलो 
कहीं देर न हो जाये 
इन्सान सभी सम्भल ले 
यीशु दयालु दाता
मुक्ति वो सबको देगा 
उसके शरण में आजा 
मुझ को क्षमा करेगा 
झूठी कोई ...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ