उपकार की भेंटें अपनी

उपकार की भेंटें अपनी (2)
प्रभु को चढ़ाना हैं (2)

जो भी हमारा प्रभु का सारा (2)
जिसका उसको देना है (2)
भण्डारी हम प्रभु के जग में 
दसवां ही लौटना हैं , प्रभु को ...

ख्रीष्ट यीशु ने स्वर्ग को त्यागा  (2)
हमको प्रेम दिखाना हैं (2)
हिस्सा दो प्रभु को जो कुछ हो 
निज भेंट भी लाना हैं , प्रभु को ...

ईश्वर की हैं कृपा भारी (2)
हमको धन्य दिखाना है (2) 
सारा जीवन दे दो प्रभु को 
तब आशीषें पाना हैं , प्रभु को ...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ