उध्दार परमेश्वर से हैं

उध्दार परमेश्वर से हैं 
जो बैठा हैं सिंहासन पर 
मेमने को मिले ,महिमा और स्तुति 
धन्यवाद् और ज्ञान 
सामर्थ शक्ति और आदर 

तू ही सदा महिमा पाये प्रभु (3) आमीन 
हम होंगे कामयाब प्रभु में 
उद्देश्य में जरूर और एकता में कहेंगे सदा 
स्तुति और महिमा 
धन्यवाद और ज्ञान 
सामर्थ शक्ति और आदर 
तू ही सदा महिमा पाये प्रभु 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ