उठाऊँगा अपनी आँखे

उठाऊँगा अपनी आँखे 
यहोवा पर जो हैं मेरा बल 
वह ही मेरा सहारा हैं 
वह ही मेरा चरवाहा हैं .....(2)

स्वर्ग सेना करते स्तुति 
राज करता हैं स्वर्ग सिय्योन .....(2)
प्रेमी प्रभु गाऊंगा मैं 
तेरी स्तुति सदा सर्वदा ...(2)

इस्राएल का तारणहार 
न ऊंघेगा न सोयेगा 
यहोवा मेरा रक्षक हैं 
कोई घटी न होगी मुझे ...(2)

हालेलुय्याह हालेलुय्याह 
गाऊंगा मैं स्वर्ग सिय्योन 
हालेलुय्याह गाते सदा रहूंगा मैं 
सिय्योन देश में ...(2)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ