ईश्वर को धन्य कहते

ईश्वर को धन्य कहते 
जिसने बनाया हमको 
उसको प्रणाम करते 
जिसने बचाया हमको 

सारी आशीषों को जो दी उसने हमको 
तुम्हीं बताओं कैसे हम 
भूल सकेंगे उनको 

तूफ़ान कैसे उठते जीवन के सागरों में 
पर यीशु उनको डाँटें 
थम जायेंगे क्षण में 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ