आये हो ख्रीस्त तुम बनकर के
जीवन हमारा
दूर से सितारे ने ओ ..-2
हमको दिया ये इशारा -2
आये हो ! ख्रीस्त तुम
व्यवस्था हमारे काम न आयी -2
कर्म हमारे थे चिथड़े समान -2
डूब रहे थे जब पापों में -2
तुमने आकर उबारा
आये हो ख्रीस्त तुम ...
दुनिया के जितने भी रास्ते -2
स्वर्ग कभी न पहुँचते -2
मनुष्य जन्म तुमने लिया -2
हमको खुदा से मिलाया
आये हो ख्रीस्त तुम ...
सितारा पूरब में चमका
तीन मंजूसी है लाये
सोना मुर और लोबान -2
तुमको है भेंट चढ़ाया
आये हो ख्रीस्त तुम ...
सोना राजा होने का निशान
हमको बताता
कुर्बानी को मुर तुम्हारी
हमको है दर्शाता
लोबान खुशबू की तरह -2
शोहरत तुम्हारी फैलता
आये हो ख्रीस्त तुम ...
जीवन हमारा
दूर से सितारे ने ओ ..-2
हमको दिया ये इशारा -2
आये हो ! ख्रीस्त तुम
व्यवस्था हमारे काम न आयी -2
कर्म हमारे थे चिथड़े समान -2
डूब रहे थे जब पापों में -2
तुमने आकर उबारा
आये हो ख्रीस्त तुम ...
दुनिया के जितने भी रास्ते -2
स्वर्ग कभी न पहुँचते -2
मनुष्य जन्म तुमने लिया -2
हमको खुदा से मिलाया
आये हो ख्रीस्त तुम ...
सितारा पूरब में चमका
तीन मंजूसी है लाये
सोना मुर और लोबान -2
तुमको है भेंट चढ़ाया
आये हो ख्रीस्त तुम ...
सोना राजा होने का निशान
हमको बताता
कुर्बानी को मुर तुम्हारी
हमको है दर्शाता
लोबान खुशबू की तरह -2
शोहरत तुम्हारी फैलता
आये हो ख्रीस्त तुम ...
0 टिप्पणियाँ