आया है यीशु आया है

आया है यीशु आया है 
मुक्ति ले साथ आया है 

जंगल में मंगल दूत मिल गाते 
जय जय हो प्रभु जय जय हो 
शान्ति मेल लाया है 

देखन गड़रिये चले रात में 
दूतों से सुन के दूतों से 
मसीह मरियम का जाया है 

पूरब देश से चले मंजूसी 
तारे से देखो तारे से 
पता यीशु का पाया है 

यरूशलेम जा पूछन लागे ;
किस घर जी राजा किस घर जी 
मुक्ति का राजा आया है 

दास सुना जब प्रेम मसीह का 
तन मन से लोगों तन मन से 
शरण यीशु की आया है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ