आराधना हो आत्मा से

आराधना हो आत्मा से 
आराधना हो सच्चाई से 
हर एक जीव जिसमे हो प्राण 
यहोवा की आराधना करें

यहोवा राफा वो है तेरा चंगाई देने वाला 
चंगा करता हाथों से छूकर
आ तू उसके पास 
बहता उसका लहू क्रूस के तले 
आये जो भी उसके पास देता वो छुटकारा 

यहोवा शालोम वो है तेरा शांति देने वाला 
अब्दी आशीषों से वो भरेगा तेरे जीवन को 
महासागर जैसी बाधाओं में खोलेगा द्वार 
पाप और श्राप होंगे दूर यीशु के लहू से 

यहोवा निस्सी वो है तेरा विजय देने वाला 
शत्रु तेरे घेरे तुझको तू ना घबराना 
देख तेरे सामने प्रभु ने दे दी विजय 
छुटकारा केवल यीशु ही में हैं

मैं जीवन भर यहोवा के गीत गाता रहूँ 
बना रहूँगा जब तक मैं गाऊँ उसका भजन 
प्रभु की सेवा करूं
जब तक हो मुझ में जान 
चाहे सारी दुनिया करे मेरा अपमान 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ