आराधना हम तेरी करेंगे

आराधना हम तेरी करेंगे 
जैसी आसमां पर होती है पूरी 

रोज की रोटी हमें है वह छुड़ाया 
ज्योति में हमको यीशु ने लाया 
हम उसकी महिमा में (2)
शांति पाऐं
आराधना हम तेरी करेंगे 

अंधियारे से उसने हमें है छुड़ाया 
ज्योति में हमको यीशु ने लाया 
हम उसके सदा ही (2)
वारिस कहलाएं
आराधना हम तेरी करेंगे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ