अब तक मुझे संभाला

अब तक मुझे संभाला 
अब तक मुझे चलाया 
मेरा यीशु कितना भला 
महिमा के योग्य सदा 

पापों को मेरे हटाया  
कांधो पर अपने उठाया 
मेरे लिए सूली चढ़ा 
मेरा यीशु कितना भला 

मेरी जरूरतों को जानकार 

आकाश के झरोखे खोलकर 
भरपूरी देने वाला 
मेरा यीशु अच्छा चरवाहा 

रोगों से मुझे छुड़ाया 

श्रापों से मुझे बचाया 
कड़ी धूप में मेरी छाया 
मेरा यीशु कितना भला 

कभी मुझे न छोड़ेगा 

कभी मुझे न त्यागेगा 
कभी मुझे न भूलेगा 
मेरा यीशु कितना भला 

मेरा यीशु जब आयेगा

सीने से मुझे लगायेगा
वायदों को पूरा करेगा 
मेरा यीशु कितना भला 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ