अब तक यहोवा ने सहायता की

अब तक यहोवा ने सहायता की
अब तक यहोवा ने सम्भाला भी
शून्य से लिया मुझे-महिमा  
अपनी दी मुझे 
अब तक यहोवा ने सहायता की

हाजिरा की तरह हुआ जब बेपनाह 
याकूब की तरह जब मैं भटक रहा 
मरूभूमि में खिलाया ,
मन्ना उसने जीवन का , अब तक ...

बेसहारा हूँ अकेला राह में मैं 

सबने छोड़ा जग में हूँ अकेला मैं    
ले जाएगा घर में अपने 
वायदा यीशु ने किया , अब तक ...

दुःख बैर ,सारे आँसुओ के बोझ 

दूर होंगे जब मैं हूँ मसीह के साथ 
उस दिन गाएगें खुशी से 
स्वर्गदूत भी  होंगे साथ , अब तक ..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ