अब यीशु के पास जाने दो ,
दुनिया वालों न रोको मुझे
हाल दिल का सुनाने दो
जाने दो -2
प्यासी हिरनी हूँ यीशु तेरे प्यार की,
दिल में चाहत हैं तेरे दीदार की -2
प्यास दिल की बुझाने दो
जाने दो जाने दो -2
जाने दो दुनिया ...
कदम उखड़े हुए मन है भारी,
बारह वर्षों से हुई बीमारी -2
शिफा यीशु से पाने दो
जाने दो जाने दो -2
जाने दो दुनिया ...
गिरते-गिरते मैं आगे बढ़ूंगी ,
अपना सब हाल यीशु से कहूँगी -2
हाथ उसको लगाने दो
जाने दो जाने दो -2
जाने दो दुनिया ...
हाथ यीशु को ज्यों ही लगाया ,
उसकी कुदरत ने मुझको बचाया -2
गान यीशु के गाने दो
जाने दो जाने दो -2
जाने दो दुनिया ...
दुनिया वालों न रोको मुझे
हाल दिल का सुनाने दो
जाने दो -2
प्यासी हिरनी हूँ यीशु तेरे प्यार की,
दिल में चाहत हैं तेरे दीदार की -2
प्यास दिल की बुझाने दो
जाने दो जाने दो -2
जाने दो दुनिया ...
कदम उखड़े हुए मन है भारी,
बारह वर्षों से हुई बीमारी -2
शिफा यीशु से पाने दो
जाने दो जाने दो -2
जाने दो दुनिया ...
गिरते-गिरते मैं आगे बढ़ूंगी ,
अपना सब हाल यीशु से कहूँगी -2
हाथ उसको लगाने दो
जाने दो जाने दो -2
जाने दो दुनिया ...
हाथ यीशु को ज्यों ही लगाया ,
उसकी कुदरत ने मुझको बचाया -2
गान यीशु के गाने दो
जाने दो जाने दो -2
जाने दो दुनिया ...
0 टिप्पणियाँ