असाध्य नहीं कुछ मेरे लिए
शक्ति देनेवाला सब करता है संभव
बुध्दि से बढ़कर समझ से बाहर
मेरे लिए करता है वो उपाय
साध्य है सब साध्य है
क्योंकि यीशु मेरे संग है सदा
दुःख और मुसीबत के आये तूफ़ान
नहीं डरूंगा यीशु मेरी चट्टान
बुध्दि से बढ़कर अगम्य शांति से
दिल मेरा भरता है मेरा प्रभु ( साध्य है ....)
शैतान की शक्ति पर पाऊंगा विजय
वचन की शक्ति से पाऊंगा विजय
बुध्दि से बढ़कर शक्ति से भरकर
जयवन्त करता है मेरा प्रभु ( साध्य है ....)
शक्ति देनेवाला सब करता है संभव
बुध्दि से बढ़कर समझ से बाहर
मेरे लिए करता है वो उपाय
साध्य है सब साध्य है
क्योंकि यीशु मेरे संग है सदा
दुःख और मुसीबत के आये तूफ़ान
नहीं डरूंगा यीशु मेरी चट्टान
बुध्दि से बढ़कर अगम्य शांति से
दिल मेरा भरता है मेरा प्रभु ( साध्य है ....)
शैतान की शक्ति पर पाऊंगा विजय
वचन की शक्ति से पाऊंगा विजय
बुध्दि से बढ़कर शक्ति से भरकर
जयवन्त करता है मेरा प्रभु ( साध्य है ....)
0 टिप्पणियाँ