आके देखो सारे लोगों

आके देखो सारे लोगों ,
मेरा यीशु जिंदा है 
वह जगत का उद्धार करता ,
पापी को बचाता है 

स्वर्ग छोड़कर पृथ्वी पे आया 
मानव से कितना प्रेम किया 
मानव के बदले क्रूस उठाकर 
खुद उस पर बलिदान हुआ....(2)

अन्धों को वो आँखे देता 
लंगड़ो को वो चलाता है 
बीमारों को वह चंगा करता
मुर्दों को वो जिलाता है....(2)

करके वायदा वो गया है
जग में फिर वो आएगा 
धर्मियों को ले जाएगा 
पापियों को छोड़ देगा...(2)

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ