आँसू कब मिटेंगे ,दर्द मेरे होंगे दूर मुश्किलों के समय में ,मुझको छुड़ाना प्रभु -2
इस तरह रहे कुछ नहीं
जो कभी थी सब है बेकार -2
परदेशी है हम यहाँ ,
ये जगह हमारी नहीं
हे प्रभु तेरे संग रहने को
मन मेरा बहुत है व्याकुल -2
अब देर न करना प्रभु
रुकने की शक्ति नहीं
0 टिप्पणियाँ