आँखों को बंद कर लूँ ,
यीशु तुझे जाने न दूँ (2)
आँखों को बंद कर लूँ (2)
साँसों में मेरी साँसे है तेरी
तू ही बसा है ,आँखों में मेरी ओ ...
पलकों के दरवाजे से मैं
ले लू दिल के अन्दर (2)
दिल ये मेरे यीशु जी है
तेरा ही तो मंदिर (2)
अपने हर कण-कण में
दिल की हर धड़कन में
तेरी धड़कन में रख लूँ
यीशु तुझे जाने न दूँ
हालेलुय्याह ...(4)
तू ही मेरा गीत है और
तू ही है संगीत (2)
तू ही मेरी जीत है और
तू ही मन का मीत (2)
अपने हर गीत में
उसके संगीत में
तेरी संगीत भर लूँ
यीशु तुझे जाने न दूँ
हालेलुय्याह ...(4)
दिल की चाहत यही तमन्ना
यह एक आरज़ू (2)
मेरे दिल की बस्ती में
अब दिखे तू ही हर सूँ (2)
देखूँ अब मैं जिधर
पाऊँ तुझे उधर
बस अला मैं हूँ और एक तू
यीशु तुझे जाने न दूँ ,
हालेलुय्याह ...(4)
यीशु तुझे जाने न दूँ (2)
आँखों को बंद कर लूँ (2)
साँसों में मेरी साँसे है तेरी
तू ही बसा है ,आँखों में मेरी ओ ...
पलकों के दरवाजे से मैं
ले लू दिल के अन्दर (2)
दिल ये मेरे यीशु जी है
तेरा ही तो मंदिर (2)
अपने हर कण-कण में
दिल की हर धड़कन में
तेरी धड़कन में रख लूँ
यीशु तुझे जाने न दूँ
हालेलुय्याह ...(4)
तू ही मेरा गीत है और
तू ही है संगीत (2)
तू ही मेरी जीत है और
तू ही मन का मीत (2)
अपने हर गीत में
उसके संगीत में
तेरी संगीत भर लूँ
यीशु तुझे जाने न दूँ
हालेलुय्याह ...(4)
दिल की चाहत यही तमन्ना
यह एक आरज़ू (2)
मेरे दिल की बस्ती में
अब दिखे तू ही हर सूँ (2)
देखूँ अब मैं जिधर
पाऊँ तुझे उधर
बस अला मैं हूँ और एक तू
यीशु तुझे जाने न दूँ ,
हालेलुय्याह ...(4)
0 टिप्पणियाँ