आसमानों के पार ,है एक अनोखा संसार रहता वहां प्यारा यीशु मेरा ,करता है मुझ से प्यार।हालेलुय्याह ....
बाप के दाहिने ,
बैठा है मेरे लिए
विनती करता है वहां ,
सदा मेरे लिए
सदा मेरे लिए ,सदा मेरे लिए
पहले वो आया मनुष्य बनकर ,
मुक्ति देने के लिए
आयेगा अब न्यायी होकर ,
न्याय के लिए
न्याय के लिए ,न्याय के लिए
आयेगा वो बादलों पर
मुझको लेने के लिए
रहूंगा मैं अपने प्रभु संग ,
हमेशा के लिए
हमेशा के लिए ,हमेशा के लिए
0 टिप्पणियाँ