आशा मेरी जब पूरी होवेगी
मुंजी यीशु से मैं वहाँ मिलूँगा
हालेलुय्याह चिल्लाऊँगा ,
और करूँगा जय जयकार
मिलकर सारे संतो के साथ सर्वदा
हाँ ,देखूँगा यीशु से मैं मिलूँगा
सारे संतो के साथ उस को देखूँगा
आँसू मेरे पोंछेगा
फिर ना होगा कोई गम
रहूँगा मैं यीशु के साथ सर्वदा
उन संतों से मैं वहाँ पर मिलूँगा
जिसने से मिलने की बड़ी आशा थी
पौलुस होवेगा पतरस होवेगा
मूसा होवेगा दाऊद होवेगा
अब्राहम भी वहाँ होवेगा और हूँगा मैं
रहूँगा मैं यीशु के साथ सर्वदा हाँ ...
नव यरूशलेम वह कितना सुन्दर है
मेरा यीशु ही उसका दीवट है
सारा होवेगी एस्तेर होवेगी
हन्ना होवेगी मरियम होवेगी
तुम भी वहाँ पर होवोगे और
रहूँगा मैं यीशु के साथ सर्वदा हाँ ...
मुंजी यीशु से मैं वहाँ मिलूँगा
हालेलुय्याह चिल्लाऊँगा ,
और करूँगा जय जयकार
मिलकर सारे संतो के साथ सर्वदा
हाँ ,देखूँगा यीशु से मैं मिलूँगा
सारे संतो के साथ उस को देखूँगा
आँसू मेरे पोंछेगा
फिर ना होगा कोई गम
रहूँगा मैं यीशु के साथ सर्वदा
उन संतों से मैं वहाँ पर मिलूँगा
जिसने से मिलने की बड़ी आशा थी
पौलुस होवेगा पतरस होवेगा
मूसा होवेगा दाऊद होवेगा
अब्राहम भी वहाँ होवेगा और हूँगा मैं
रहूँगा मैं यीशु के साथ सर्वदा हाँ ...
नव यरूशलेम वह कितना सुन्दर है
मेरा यीशु ही उसका दीवट है
सारा होवेगी एस्तेर होवेगी
हन्ना होवेगी मरियम होवेगी
तुम भी वहाँ पर होवोगे और
रहूँगा मैं यीशु के साथ सर्वदा हाँ ...
0 टिप्पणियाँ