आनन्द ही ... आनन्द है

आनन्द ही ... आनन्द है 
मेरे यीशु के चरणों में 
आनन्द ही ... आनन्द है 
मेरे यीशु के चरणों में 

पाप मेरा क्षमा हुआ 
शाप मेरा निकल गया 
यीशु के रक्त द्वारा 
नया जीवन यीशु में 
कृपा जीवन यीशु में 
पवित्र आत्मा द्वारा 
आनन्द ही ... आनन्द है 

बाजे के शब्द में 
दूतों की सेना में 
आयेगा यीशु राजा 
क्षण मात्र में हम रूपांतर होकर 
महिमा में जायेंगे 
आनन्द ही ... आनन्द है 

सर्वशक्ति यीशु 
विजय का दाता
जय देनेवाला है 
एक कंठ से हम 
होशन्ना गाकर 
सबको बतायेंगे हम 
आनन्द ही ... आनन्द है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ