उसने मुझे भेजा है
उसकी रूह मुझ पे है
उसने मुझ को मस्सा किया है -2
खुश खबरी दूं गरीबों को ,
कैदियों को रिहा करूँ
ग़मगीनों को तसल्ली दूं
आजादी ऐलान करूँ -4
राख के बदले सेहरा हो ,
मातम न हो खुशियों हो -4
अन्धों को बिनाई हो ,
कुचलों को आबाद करूँ -4
उसकी रूह मुझ पे है
उसने मुझ को मस्सा किया है -2
खुश खबरी दूं गरीबों को ,
कैदियों को रिहा करूँ
ग़मगीनों को तसल्ली दूं
आजादी ऐलान करूँ -4
राख के बदले सेहरा हो ,
मातम न हो खुशियों हो -4
अन्धों को बिनाई हो ,
कुचलों को आबाद करूँ -4
0 टिप्पणियाँ